E-Shram में करना है रजिस्ट्रेशन लेकिन नहीं पता है प्रोसेस? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड, घर बैठे हो जाएगा काम

Produced by नवभारतटाइम्स.कॉमUpdated: Jan 7, 2022, 11:52 AM
Subscribe

E-Shram Registration Online -​​ आप ई-श्रम पोर्टल 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लाभ आवश्यक दस्तावेज, CSC लॉगइन की पूरी डिटेल देख सकते हैं। यह ई-श्रम पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह कैसे करना है यह हम आपको यहां बता रहे हैं।

E-Shram

हाइलाइट्स

  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है आसान
  • घर बैठे हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
  • बेहद आसान है इसका प्रोसेस
नई दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत ने श्रमिकों के कल्याण के लिए ई-श्रम पोर्टल शुरू किया है। इसमें रजिस्टर करने वाले उम्मीदवारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN) कार्ड दिया जाएगा। CSC NDUW ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया जा सकता है जिसके जरिए यूपी बिहार, एमपी और कर्नाटक के उम्मीदवारों को भविष्य में नौकरी मिल सकती है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्रों में श्रमिकों का डाटा इकट्ठा करने के लिए ई-श्रम पोर्टल और NDUW डाटाबेस लॉन्च किया है। इसका इस्तेमाल नई नीतियां शुरू करने, भविष्य में अधिक नौकरियां पैदा करने और श्रमिकों के लिए नई योजनाएं शुरू करने के लिए किया जाएगा।

First Sale: 75 इंच स्क्रीन वाले Vu QLED Premium TV की पहली सेल आज, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

आप ई-श्रम पोर्टल 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लाभ आवश्यक दस्तावेज, CSC लॉगइन की पूरी डिटेल देख सकते हैं। यह ई-श्रम पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह कैसे करना है यह हम आपको यहां बता रहे हैं।

कौन-कौन कर सकता है ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई:
ट्यूटर, हाउसकीपर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन (इलेक्ट्रीशियन), पोती (चित्रकार), टाइल वर्कर, वेल्डिंग वर्कर, खेतिहर मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, पत्थर तोड़ने वाला, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग मैन, मूर्तिकार, मछुआरा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, किसी भी प्रकार के विक्रेता में ठेला, चाट वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल नौकर/ वेटर, रिसेप्शनिस्ट, इंक्वायरी क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान के क्लर्क / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, पंचर मेकर, शेफर्ड, डेयरी वाले, ऑल एनिमल हसबेंडरी, पेपर हॉकर, जोमैटो स्विगी डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय (कूरियर) , नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर पुजारी जैसे लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस फेक Paytm ऐप का इस्तेमाल, खानी पड़ जाएगी जेल की हवा!

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज-
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बिजली बिल/राशन कार्ड
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
ई-श्रम कार्ड से आपको मिलने वाले लाभ-
  • वित्तीय सहायता
  • 1 साल के लिए प्रीमियम वेव
  • सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ
  • अधिक नौकरी का अवसर
  • 2 लाख का बीमा योजना बीमा कवर
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां एक स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है।


स्टेप 1: 
ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर 'Register on eSHRAM' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद अपना आधार से जुड़ा फोन नंबर डालें और फिर कैप्चा कोड डालें। फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप 4: रजिस्टेशन प्रोसेस पूरा होने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। जिन श्रमिकों के पास आधार से जुड़ा फोन नंबर नहीं है, वे अपने नजदीकी CSC में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: आपके सामने आवेदन पत्र दिखाई देगा, जिसे आपको भरना होगा।
स्टेप 6: फिर, फॉर्म भरने के बाद, सभी पेपर अपलोड करने होंगे।
स्टेप 7: इसे पूरा करने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के रेफरेंस के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी प्रिंट करें।
स्टेप 8: उसके बाद, ई-श्रमिक पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रशेन पूरा हो जाएगा।

कृपया ध्यान दें कि पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, अगर आप UAN कार्ड पर कोई डाटा या जानकारी बदलना चाहते हैं, तो आपसे 20 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
Web Title : how to register on esharm portal online without going anywhere step by step guide
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

Comments

Popular posts from this blog